Ganesh chaturthi 2018 LIVE: विघ्नहर्ता विराजे, गणपति की भक्ति में लीन देश- भक्ति के साथ संदेश भी दिखे

Ganesh chaturthi 2018 LIVE: आज गणेश चतुर्थी है। देश के तमाम हिस्सों में गणपति बप्पा मोरया के नारों के साथ विनायक की स्थापना हो रही है। छोटे-बड़े और महिला-पुरुष और सभी वर्ग के लोग अपने घर या पंडालों में गणपति को विराजित कर रहे हैं। इसके लिए प्रतिमाओं को लाने का सिलसिला जारी है। गजानन भगवान शिव और पार्वती के पुत्र हैं। आपने उनके वाहन मूषक को हमेशा उनके आसपास ही देखा होगा। गणेश के कई नाम हैं। उन्हें गणों का स्वामी माना जाता है इसलिए वो गणपति हैं। गज यानी हाथी जैसा सिर होने के कारण वो गजानन भी हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2QmM2rr

Post a Comment

Previous Post Next Post