Ganesh chaturthi 2018: इस गणेश चतुर्थी इन तरीकों से सजाएं घर, थीम बेस्ड डेकोरेशन भी है ऑप्शन

Ganesh chaturthi decoration ideas: विघ्नहर्ता भगवान गणेश कल यानी गुरुवार 13 सितंबर को आपके घर आने वाले हैं। झांकियों और पंडालों में भी गणेश जी की स्थापना होती है। भक्तिमय वातावरण होता है। कोई भी आयुवर्ग हो, हर किसी को गणेश चतुर्थी का इंतजार रहता है। कई तरह की तैयारियां की जाती हैं। संगीत भी होता है और प्रसाद भी। सबसे जरूरी काम जो भक्त करते हैं वो है बप्पा के आगमन से पहले साज-सज्जा। खास तौर पर घर की जहां विनायक विराजमान होते हैं यानी उनकी स्थापना की जाती है। तो चलिए जानते हैं, इसी साज-सज्जा से जुड़ी कुछ बातें।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2x90omw

Post a Comment

Previous Post Next Post